स्मार्ट सिटी में किया जा रहा है स्मार्ट रोड का निर्माण, सेक्टर-21ए और डी के विभाज्य मार्ग पर बनाई जाएगी सड़क

0
382

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फरीदाबाद में एक और स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह स्मार्ट रोड बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा के निवास के सामने सेक्टर 21ए और 21डी के विभाज्य मार्ग पर आधा किलोमीटर बन रही है।

अधिकारियों का दावा है कि यह स्मार्ट रोड छह महीने के अंदर अंदर तैयार हो जाएगी। इससे पूर्व बड़खल मोड़ से लेकर बाईपास तक 1.7 किलोमीटर के दायरे में भी स्मार्ट रोड का निर्माण करवाया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी में किया जा रहा है स्मार्ट रोड का निर्माण, सेक्टर-21ए और डी के विभाज्य मार्ग पर बनाई जाएगी सड़क

स्मार्ट सिटी के अभियंता अरविन्द के अनुसार सेक्टर 21ए और 21डी के बीच वाली रोड को फोर लेन बनाया जा रहा है। यह सड़क सीधे बड़खल पुल वाली रोड से मिल जाती है। स्मार्ट रोड पर सीसीटीवी कैमरे, वाई फाई और साइकिल ट्रैक की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

पूरी रोड को नए सिरे से सीमेंटेड बनाई जाएगी। रोड पर फिलहाल फुटपाथ बनाया जा चुका है और हाईटेंशन तारें भी भूमिगत कर दी गई है। स्मार्ट रोड पर पुराने ट्रांसफार्मर बदल कर नई स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई है। यह सभी लाइटें कंट्रोल कमांड सेंटर से कनेक्ट की जाएंगी।

स्मार्ट सिटी में किया जा रहा है स्मार्ट रोड का निर्माण, सेक्टर-21ए और डी के विभाज्य मार्ग पर बनाई जाएगी सड़क

लाइटें कितनी बिजली की खपत कर रही हैं इसकी जानकारी भी कंट्रोल कमांड सेंटर से पाई जा सकेगी। यह एरिया स्मार्ट सिटी के 1267 एकड़ में शामिल है। आपको बता दें कि केवल यही रोड नहीं बल्कि 1267 एकड़ में शुमार कई स्मार्ट रोड बनाई जाएंगी। जैसे बड़खल चौक से पटेल चौक भी स्मार्ट रोड बनेगी। ओल्ड फरीदाबाद चौक से बाईपास तक निर्माणाधीन रोड को भी स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है।