TOLL-TAX- एक एक रुपए की मांग भी पड़ रही है लोगो पर भारी

0
328

कोरोना के चलते लोगो के दिनचर्या ,खान पान ,रेहन सहन में काफी बदलाब आ गया है। हर महीने कोई न कोई नए बदलाब देखने को मिलता है। इस बार सितंबर का महीना भी लोगों के लिए कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा है।एक सितंबर से बदरपुर फ्लाईओवर का सफर महंगा होने जा रहा है। फ्लाईओवर के रास्ते दिल्ली से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले तकरीबन 46 हजार वाहनों पर बढ़ी टोल दरों की मार पड़ने जा रही है। हालांकि, एक तरफा सफर करने वाले वाहनों का राहत मिली है लेकिन कामर्शियल वाहनों और मासिक पास बनवाकर सफर करने वालों पर इसका असर पड़ेगा। 31 अगस्त की मध्यरात्रि से टोल कंपनी बढ़ी दरें वसूलनी शुरू कर दी गयी है ।

TOLL-TAX- एक एक रुपए की मांग भी पड़ रही है लोगो पर भारी

शोधित दरों के मुताबिक एकतरफा सफर करने वाले हल्के वाहनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन मल्टीपल राइड (आना-जाना) करने वाले प्राइवेट नंबर के वाहनों को एक रुपया अधिक टोल चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा लाइट कामर्शियल वाहनों को एक तरफा सफर करने के लिए एक रुपया अतिरिक्त और मल्टीपल राइड के लिए दो रुपये अधिक टोल चुकाना पड़ेगा। 
बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों को सिंगल जर्नी के लिए दो रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे, जबकि 24 घंटे में मल्टीपल राइड का भुगतान करने वालों को मौजूदा दरों के मुकाबले तीन रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। एक सितंबर से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी। टोल कंपनी ने बदरपुर फ्लाईओवर के सभी टोल बूथ पर इससे संबंधित नोटिस पहले ही चस्पा कर दिए थे।

TOLL-TAX- एक एक रुपए की मांग भी पड़ रही है लोगो पर भारी

कार, जीप, वैन, बस, ट्रक एवं हल्के व्यवसायिक वाहनों के टोल प्लाजा की तरफ से मासिक पास जारी किए जाते हैं। इन मासिक पास में 27 रुपये अधिक चुकाने होंगे। लाइट कामर्शियल व्हीकल को मासिक पास के लिए 41 रुपये अधिक चुकाने होंगे। जबकि बस, ट्रक, एमवी और एचसीएम जैसे भारी वाहनों को 82 रुपये अधिक चुकाने होंगे।  

TOLL-TAX- एक एक रुपए की मांग भी पड़ रही है लोगो पर भारी

टोल दरों में संशोधन 

वाहन श्रेणी            पहले टोल            अब  
कार, जीप, वैन        25 (एकतरफा)        25 (एकतरफा) 
            37 (आनाजाना)        38 (आनाजाना) 
            737 (मासिक पास)        764 (मासिक पास) 
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल    37 (एकतरफा)        38 (एकतरफा) 
            55(आनाजाना)        57 (आनाजाना) 
            1106 (मासिक पास)    1147 (मासिक पास) 
बस, ट्रक, एमएवी, एचसीएम    74 (एकतरफा)        76(एकतरफा)     
            112 (आनाजाना)        115 (आनाजाना)     
            2211 (मासिक पास)    2293 (मासिक पास)