मेट्रो रेल चलने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान सामजिक दूरी के नियमों पर दिया जा रहा है। इसी का पालन करने के लिए मेट्रो प्रबंधन ने कुछ समय के लिए पार्किंग की सुविधा को बंद कर सकता है। अभी मेट्रो में पार्किंग को बंद रखने हेतु कोई दिशा निर्देश लागु नहीं किये गए हैं।
मेट्रो प्रबंधन इस विषय पर विचार विमर्श कर रहा है और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए इस फैसले को संज्ञान में लाने कि बात की जा रही है। सूत्रों की माने तो बीते सप्ताह दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो संचालन को लेकर मेट्रो रेल अधिकारियों के बीच विचार विमर्श हुआ था।
उनकी चिंता थी कि मेट्रो परीसर में तो एक मीटर की दूरी बना कर चलना आसान है परंतु मेट्रो पार्किंग में यह सामाजिक दूरी का दायरा बनाना मुश्किल है। मेट्रो पार्किंग एरिया छोटा होता है और वहाँ पर दूरी बनाना और नियमो का पालन करना काफी मुश्किल रहेगा।
स्मार्ट सिटी के चार मेट्रो स्टेशन में से अभी किसी में भी पार्किंग की सुविधा को शुरू नहीं किया गया है। लोगों को अभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना होगा या फिर नजदीक के किसी पार्किंग में उन्हें अपना वाहन खड़ा करना होगा।
इनमे बड़खल मोड़, मेवला महाराजपुर, संत सूरदास सिही और शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। जबकि बाटा चौक, सराय ख्वाजा, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर 28, नीलम चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। राजा नाहर सिंह स्टेशन पर पार्किंग तो है परंतु प्रबंधन ने उसका ठेका नहीं छोड़ा है।