सोशल मीडिया द्वारा मिली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। – उपायुक्त फरीदाबाद

0
533
 सोशल मीडिया द्वारा मिली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। – उपायुक्त फरीदाबाद

फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक सूचना सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से भी जनता तक पहुंचाई जा रही है।

सोशल मीडिया द्वारा मिली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। - उपायुक्त फरीदाबाद

कई बार जरूरतमंद व्यक्ति के संबंध में खाने की जरूतरत आदि की समस्या का पता चलता है तो उन जरूरतमंदों व असहाय लोगों के लिए तुरंत खाने की व्यवस्था करवाई जाती है। सोशल मीडिया के एकाउंट पर भी निरंतर निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया का काम देख रहे राहुल दीक्षित ने बताया कि उन्हें जब भी किसी जरूरतमंद के संबंध में सूचना मिलती है तो वे तुरंत संबंधित वार्ड के अधिकारियों या वालिंटियर्स को सूचना भिजवा देते हैं तथा उन्हेें तुरंत खाना या राशन पहुंचाया जाता है।

सोशल मीडिया द्वारा मिली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। - उपायुक्त फरीदाबाद

उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी करीब 20 से 25 लोगों को खाने के पैकेट्स देकर आते हैं। कई बार वे बुजुर्ग व्यक्तियों को डाक्टर की पर्ची के अनुसार दवाइयां देकर आते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले लोगों से अपील की है कि वे आपदा की इस घड़ी में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक व झूठी खबरों को न फैलाएं, बल्कि सोशल मीडिया व टेक्नोलॉजी का सदुपयोग मानव कल्याण के लिए करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here