सुशांत मामले में सामने आया ड्रग पेड्ड्लर, जानिए किस – किस पर लगाए आरोप

    0
    306

    सुशांत सिंह राजपूत तो चले गए पर अपने पीछे छोड़ गए कुछ ऐसी कड़ियाँ जिनको जोड़ कर देखें तो अब गुन्हेगार बच नहीं सकते | मामला हत्या के आरोपों से भी ज़्यादा गेहेन और संगीन मालुम पड़ रहा है | ED और CBI तो पहले ही केस की जांच कर रहीं हैं पर अब ड्रग एंगल सामने आने से देश की तीसरी बड़ी जांच एजेंसी NCB की एंट्री भी हो चुकी है | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बासित और ज़ैद से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगा |

    ड्रग पेड्ड्लर बताया जा रहा है शोविक का यह दोस्त | बताया ऐसा भी जा रहा है कि शोविक सारे ड्रग्स बासित से ही मंगवाता था | शोविक के बेहल्फ़ पर 17 मार्च को मिरांडा ने ड्रग्स कलेक्ट किया था |

    सुशांत मामले में सामने आया ड्रग पेड्ड्लर, जानिए किस - किस पर लगाए आरोप

    एक के बाद एक जिस तरह से यह सारी कड़ियाँ जुड़ रही हैं, यह किसी बड़ी साज़िश की तरफ इशारा करती हैं | मौत के साबुत तो अभी नहीं मिले हैं और ड्रग्स को लेकर यह मामला गंभीर होता जा रहा है |

    सुशांत मामले में सामने आया ड्रग पेड्ड्लर, जानिए किस - किस पर लगाए आरोप

    ज़ैद ने NCB को बताया कि शोविक लगातार उसके संपर्क में था और ज़ैद ही वो ड्रग्स पेड्ड्लर है जो शोविक और इस पुरे ग्रुप को ड्रग सप्लाई करता था | सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने बयान दिया कि सुशांत से जुड़े, उसके साथ रहने वाले सभी लोग फिर चाहे वो रिया हो या कोई और , सभी ड्रग्स लेते थे | पर जिस हिसाब से यह सभी नाम एक एक करके सामने आ रहे हैं उससे जान पड़ता है कि यह पूरा ही नेटवर्क काफी बड़ा है और इस ड्रग कनेक्शन में काफी और भी लोग लिप्त होंगे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है |

    सुशांत मामले में सामने आया ड्रग पेड्ड्लर, जानिए किस - किस पर लगाए आरोप

    वहीं दूसरी ओर, आज 2 सितम्बर 2020 बुधवार को सीबीआई एक बार फिर रिया और उनके माता पिता को पूछताछ के लिए बुलाएगी | अब देखना ये है कि केस में आये इस नए कनेक्शन में कौन कौन ncb की चपेट में आएगा और कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स की इस गैंग से जुड़े हुए हैं | सुशांत सिंह राजपूत मामला अब सिर्फ हत्या या आत्महत्या का नहीं रह गया बल्कि इसमें और भी कई राज़ हैं जो एक एक करके सामने आएंगे |

    Written By – MITASHA BANGA