सुशांत से जुड़ी कौन है यह फरीदाबाद की लड़की जो पिछले कई दिनों से गायब है ? जानिये हमारे साथ

    0
    330

    सुशांत सिंह राजपूत केस की बारीकियां बढ़ती ही जा रही हैं | एक के बाद एक रोज़ नए खुलासे केस के अंदर हो रहे हैं | पहले हत्या का शक फिर मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंसियल फ्रॉड और अब ड्रग्स का एंगल सामने आ रहा है |

    इस बीच फरीदाबाद की एक लड़की जो सुशांत के लिए न्याय की मोहीम में एक्टिवली इन्वोल्वड थी, वो गायब है | ऐसा बताया जा रहा है कि वो 14 जून से ही लापता है |

    सुशांत से जुड़ी कौन है यह फरीदाबाद की लड़की जो पिछले कई दिनों से गायब है ? जानिये हमारे साथ

    न सिर्फ इतना, उसके सभी एकाउंट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और लिंक्ड इन भी डी-एक्टिवटे कर दिए गए हैं | आनंदी धवन का रिया और सुशांत की बहन प्रियंका से भी काफी अच्छे रिश्ते थे |

    सुशांत से जुड़ी कौन है यह फरीदाबाद की लड़की जो पिछले कई दिनों से गायब है ? जानिये हमारे साथ

    ट्विटर पर इस आनंदी धवन नाम की लड़की की तलाश करने और पता लगाने के लिए कि आखिर ये लड़की कहाँ है , लोगों ने काफी ट्वीट करना शुरू कर दिया है | बड़ा सवाल यह भी है कि आनंदी ज़िंदा भी है या नहीं ? क्या वो खुद अंडर ग्राउंड हुई है या उसके साथ भी कुछ ऐसा हुआ जिसका पता किसी को नहीं है ? आख़िर सुशांत के केस से जुड़ा ऐसा कौनसा राज़ है जो वो छुपा रही है ? कौनसा सच है जो सामने नहीं लाया जा रहा ? और इन सबके पीछे मास्टरमाइंड कौन है ? यह सभी काफी गंभीर सवाल हैं जिनकी तलाश सीबीआई को जल्द करनी होगी और आनंदी को ढूंढ़ना होगा|

    सुशांत से जुड़ी कौन है यह फरीदाबाद की लड़की जो पिछले कई दिनों से गायब है ? जानिये हमारे साथ

    हो सकता है कि आनंदी सुशांत से जुड़े कई राज़ जानती हो | हो सकता है वो जानती हो कि आख़िर क्या हुआ 14 जून के दिन | वो घटना जिसे सुसाइड बताया जा रहा है क्या वो वास्तव में सुसाइड ही था या फिर कोई गहरी साज़िश जिसको छुपाने की और गुन्हेगारों को बचाने की कोशिश की जा रहीहै |


    Written By – MITASHA BANGA