4 दिन तक झमाझम बरसेंगे मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

0
424

शहर में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। अगले चार दिनों तक बारिश के आसार बन रहे है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करदिया गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ताबड़ तोड़ बारिश होने के आसार हैं। कृषि यूनिवर्सिटी हिसार ने इस बारे में संज्ञान दिया है।

यूनिवर्सिटी ने इस विषय में पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार को फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार के बाद मौसम में बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है।

4 दिन तक झमाझम बरसेंगे मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

2 सितंबर देर रात से 5 सितंबर के बीच तेज हवाओं के साथ साथ बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। जिला कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ साथ भारी बारिश के भी आसार हैं।

कितनी है तैयारी

क्षेत्र की बात करें तो चंद बूंदे गिरते ही पूरा फरीदाबाद जलमग्न हो जाता है। सभी सड़कें और सरकारी दफ्तर जल समाधि में लीन हो जाते हैं। ऐसे में भारी बारिश का यह अलर्ट फरीदाबाद के लिए बर्बादी का सबब बन सकता है।

4 दिन तक झमाझम बरसेंगे मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

सड़कों के साथ साथ तमाम सरकारी दफ्तरों में भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन सभी अड़चनों के बीच शहर में तेज़ बारिश का यह अलर्ट काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।