लॉकडाउन के बाद से मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे लाखों यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और लोग वाहनों से आने जाने को मजबूर हैं। अब सरकार की ओर से मेट्रो का फिर से संचालन की अनुमति मिल गई है ।
कोरोना के चलते 22 मार्च से बंद हुई मेट्रो को फिर से चालू करने की तैयारी जारी है। हालांकि 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू किया जाना था। लेकिन DMRC ने फरीदाबाद चलने वाली मेट्रो में बदलाव किया है अब फरीदाबाद से चलने वाली ट्रेन 10 सितंबर से चलेगी ।
टाइम प्रक्रिया को भी बदला
फरीदाबाद मेट्रो समय मे भी बदलाव किया गया है अब 2 शिफ्टों में चलेगी और मेट्रो संचालन सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का रखा गया है
मेट्रो प्रशासन ने इसके लिए कई नई
गाइडलाइंस तय की हैं, ताकि संक्रमण के बीच एहतियात बरतते हुए मेट्रो का संचालन किया जा सके। डीएमआरसी की ओर से सतर्कता बरतने के इंतजाम किए जा रहे है।
इसके चलते अब पहले की तरह मेट्रो से सफर करना आसान नहीं होगा और शुरुआत में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं। मेट्रो की ओर से हर स्टेशन पर निर्धारित एक गेट से ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराने के लिए भी कई नियम तैयार
शहर में पड़ते हैं 11 मेट्रो स्टेशन
शहर में दिल्ली के बदरपुर मेट्रो स्टेशन के बाद से फरीदाबाद जिले की सीमा से मेट्रो स्टेशन शुरू हो जाते हैं। जिसमें सबसे पहला है सराय मेट्रो स्टेशन, उसके बाद एनएचपीसी, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-28, बढ़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद,
नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट्स मुजेसर, संत सूरदास (सीही) स्टेशन आते हैं और सबसे आखिर में राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन है। रोजाना इन स्टेशनों से 70 हजार से अधिक लोग दिल्ली-एनसीआर के लिए सफर करते हैं।