हरियाणा रोडवेज और निजी बस चालक की आपस में भिड़ंत, पुलिस ने किया केस दर्ज

0
393

बुद्धवार को हरियाणा रोडवेज और निजी बस चालकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इसी के चलते हरयाणा रोडवेज के बस चालक और कंडक्टर ने एक निजी बस चालक की जम कर पिटाई करदी। यह पूरी वारदात सवारी बिठाने के मुद्दे को लेकर हुई है।

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का आरोप है कि निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर अपने हिसाब से सवारियां भरते हैं। साथ ही साथ कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निजी बस चालकों के पास कागज भी पूरे नहीं हैं।

हरियाणा रोडवेज और निजी बस चालक की आपस में भिड़ंत, पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए निजी ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार निजी बसों को गुरुग्राम आरटीओ द्वारा परमिट मिला हुआ है। यह सभी बस गुरुग्राम से बल्लभगढ़ रुट पर चलती हैं।

बुद्धवार को दोपहर सवा दो बजे के करीब निजी बस स्टैंड पर सवारियां भर रही थी। इस दौरान हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने निजी बस चालाक को बस हटाने के लिए कहा। कर्मचारी के आग्रह करने के बावजूद भी निजी बस चालक ने बस को आगे नहीं बढ़ाया और सवारियां भरता रहा।

हरियाणा रोडवेज और निजी बस चालक की आपस में भिड़ंत, पुलिस ने किया केस दर्ज

जब रोडवेज के ड्राइवर ने अपनी बस बहार खड़ी करदी उसके बाद भी निजी ड्राइवर पीछे से आकर बस भरने लगा। इस बात को लेकर निजी बस ड्राइवर और रोडवेज के बस चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि निजी बस चालाक और कंडक्टर ने रोडवेज कर्मचारियों से जमकर हातापाई शुरू करदी। इसके बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बस चालक की जमकर पिटाई करदी। इस पूरी वारदात की जानकारी बस अड्डा पुलिस चौकी को दी गई।