फरीदाबाद के अपने स्कूल और अध्यापकों को रोज़ याद करते हैं अभिनेता अनूप सोनी

0
541

आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बालिका वधु फेम अभिनेता अनूप सोनी एक ह्रदय स्पर्शी ट्वीट कर अपने पुराने अध्यापकों को नमन किया। अनूप ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह ट्वीट साझा कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।

अनूप ने ट्वीट में लिखा कि फरीदाबाद के केंद्रीय विद्यालय में, जयपुर के केंद्रीय विद्यालय में और एनएसडी में उन्हें पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों के वह शुक्रगुज़ार हैं। सभी शिक्षकों को शत शत नमन। कम ही लोग इस बात से अवगत हैं कि अभिनेता अनूप सोनी अपने पढ़ाई के दिनों में फरीदाबाद में रहा करते थे।

फरीदाबाद के अपने स्कूल और अध्यापकों को रोज़ याद करते हैं अभिनेता अनूप सोनी

उन्होंने यहीं से अपनी शुरूआती शिक्षा ग्रहण की है। फरीदाबाद के केंद्रीय विद्यालय में अनूप ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई करने के लिए राजस्थान चले गए। एक्टिंग में रूचि रखने वाले अनूप सोनी ने फिर दिल्ली के बहुप्रसिद्ध एनएसडी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की और मायानगरी की और रुख किया।

आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अनूप सोनी को अपने पुराने दिन याद आ गए। वह ट्वीट में अपने स्कूल और सभी शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए नज़र आए। आपको बता दें कि अभिनेता अनूप सोनी जल्द ही नई वेब सीरीज में नज़र आने वाले हैं।

फरीदाबाद के अपने स्कूल और अध्यापकों को रोज़ याद करते हैं अभिनेता अनूप सोनी

इससे पहले वह कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में नज़र आ चुके हैं। पर उनके करियर में कामियाबी उन्हें बालिका वधु में अपने अभिनय से मिली। इस धारावाहिक में उन्होंने भैरों सिंह का किरदार निभाया था और कई इनाम अपने नाम किये थे। इसके बाद वह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट करते नज़र आये थे।