बड़खल में 24 घंटे बिजली देने के लिए MLA सीमा त्रिखा ने करोड़ों की योजना जनता को समर्पित की ।

0
392

बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अपने क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति कराने के लिए रविवार को एनएच-4 तथा मथुरा रोड सब डिवीजन के अंतर्गत करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से 24 मेगावाट का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगवाया एवं लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से पल्ला सब डिवीजन के अंतर्गत भूमिगत केबल डलवाने के कार्य का जनता को समर्पित किया।

उपरोक्त दोनों कार्यों के के संपन्न होने से अब एनएच-3, एनएच-4, सैनिक कालोनी, गांधी कालोनी, राजा चौक, नेहरू कालोनी, जियोन सोसायटी, केसी रोड, एनआईटी नंबर 3, एनआईटी नंबर 5, सूरजकुंड, ग्रीनवैली, चार्मवुड, इरोज गार्डन, लक्कड़पुर, दयाल नगर, भारत विहार, दयाल बाग, गुरुकुल औद्योगिक क्षेत्र, भारत गियर्स तथा अनंगपुर क्षेत्र वासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

बड़खल में 24 घंटे बिजली देने के लिए MLA सीमा त्रिखा ने करोड़ों की योजना जनता को समर्पित की ।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्षेत्रों में बढ़ते ओवरलोड के चलते में बिजली आपूर्ति में कुछ समस्या थी। अब उपरोक्त दोनों कार्यों के सम्पन्न हो जाने से इन क्षेत्रों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति होगी। अब उपभोक्ता बिजली से होने वाले अपनी रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से कर सकेंगे।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है, जिन्होंने बडखल विधानसभा क्षेत्र राज्य के सभी क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इन कार्यों के सम्पन्न होने पर यहां के निवासियों ने भी विधायक सीमा त्रिखा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में उनके क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्यों को सम्पूर्ण किया जायेगा |