फिर से होंगे नाटक, पुनः सजेगी गीत-संगीत की महफिल

0
338

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कलाकारों और रंगकर्मियों के लिए राहत भरी खबर आई है। 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खुल जाएंगे। कोरोना काल के बीच अब लोग मनोरंजन के लिए तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के फरमान जारी करने के बाद सभी कलाकार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली संस्थाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर में जगह जगह ओपन एयर थियेटर बनाए गए हैं जहाँ पर अब रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा।

फिर से होंगे नाटक, पुनः सजेगी गीत-संगीत की महफिल

इस आदेश से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोग काफी खुश नज़र आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में सभी कार्यक्रमों के आयोजन पर विराम लगा दिया था। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन कर्ताओं ने भी प्रोग्राम आयोजन से परहेज़ करने का फैसला किया था।

फिर से होंगे नाटक, पुनः सजेगी गीत-संगीत की महफिल

24 मार्च के बाद से ही लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। महामारी से बचने के लिए सभी लोग अब भी अपने घरों से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। पिछले पांच महीनों से सामाजिक रूप से कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। इस बीच अनलॉक प्रक्रिया की शुरू होने के साथ ही सभी रंग कर्मी भी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयार हैं।

फिर से होंगे नाटक, पुनः सजेगी गीत-संगीत की महफिल

21 से सभी ओपन एयर थियेटर खुलने को तैयार हैं। इन सभी थियेटरों में जल्द से जल्द रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। ये कोरोना से भयभीत हुए लोगों के लिए रामबाण है जो महामारी में मनोरंजन तलाश रहे थे।

शहर में 15 हज़ार से ज्यादा कलाकार है जिनकी आजीविका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बल पर चलती है। प्रशासन द्वारा लिया गया यह फैसला इन सभी कलाकारों के लिए राहत का काम करेगा।