हरियाणा सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

0
272

महामारी कोरोना ने जब से अपने पैर पसारे हैं, तभी से अर्थव्यवस्था और शिक्षा में अड़चने आ रही हैं। हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का पंजीकरण और विवरणिका शुल्क माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह एलान उच्च शिक्षा विभाग की अनेक सूचना प्रौद्योगिकी पहल के शुभारंभ मौके पर किया।

जिस प्रकार लगातार महामारी के केस आते जा रहे हैं। उस हिसाब से कॉलेज खुलने में समय लग सकता है। मनोहर लाल ने छात्रों को दाखिला फॉर्म भरने में मदद करने के लिए शिकायत निवारण हेल्प डेस्क नंबर 18001373735 शुरू किया। इसके साथ ही दिव्यांग व्यक्ति मोबाइल नंबर 7419444449 पर मिस्ड कॉल देकर दाखिला फार्म भरने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

कोरोना काल ने ऑनलाइन शिक्षा से सभी को अवगत करवा दिया है। बहुत से मौकों पर विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा नहीं लेते हैं। मुख्यमंत्री ने नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दाखिला प्लेटफॉर्म भी लांच किया है। इसके माध्यम से छात्र घर बैठे ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। छात्रों के किसी भी प्रवेश संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी तरह का देश का पहला शैक्षणिक व्हाट्सएप चैटबॉट ‘आपका मित्र’ सोमवार से चालू हो गया।

हरियाणा सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

हरियाणा सरकार कोरोना के इस दौर में जिस प्रकार शिक्षा के लिए कदम उठा रही है इस से अन्य राज्यों को भी सीख लेनी चाहिए। छात्रों को प्रवेश, छात्रवृत्ति के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7419444449 पर मैसेज भेजना होगा।

हरियाणा सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

फरीदबाद में हरियाणा सरकार के बहुत से कॉलेज हैं। मुख़्यमंत्री ने 158 सरकारी कॉलेजों की वेबसाइट और राज्य में शोध को बढ़ावा देने के लिए जर्नल ऑफ ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं का भी शुभारंभ किया। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन दाखिला पोर्टल शुरू किया है।