BJP आईटी सेल पर जम कर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, अमित मालवीय को हटाने की मांग

0
264

BJP आईटी सेल पर जम कर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी :- बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की है। सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि बीजेपी आईटी सेल द्वारा फेक आईडी बनाकर उनपर हमला किया जा रहा है।

जो कि सही नहीं है। साथ में ही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बात की चेतावनी भी पार्टी को दी है कि अगर उनके समर्थक बीजेपी आईटी सेल के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं। तो वो इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगें।

क्या लिखा ट्वीट में

BJP आईटी सेल पर जम कर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, अमित मालवीय को हटाने की मांग
अमित मालवीय

दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से JEE-NEET एग्जाम को टालने की मांग की थी और पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था। सुब्रमण्यम स्वामी की इसी मांग को लेकर उनपर सोशल मीडिया के जरिए हमला किया जा रहा है। सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि ये हमला कोई ओर नहीं बल्कि बीजेपी IT सेल के लोग ही उनपर कर रहे हैं।

BJP आईटी सेल पर जम कर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, अमित मालवीय को हटाने की मांग

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘बीजेपी IT सेल बदमाश हो चुका है। उसके कुछ सदस्य फेक आईडी से ट्वीट कर मेरे ऊपर निजी हमले कर रहे हैं। अगर मेरे नाराज समर्थक जवाबी निजी हमले करते हैं। तो मुझे ठीक उसी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जिस तरह पार्टी की बदमाश आईटी सेल के बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’

भाजपा आईटी सेल से ख़फ़ा है स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने उन्हें इन हमलों पर ध्यान ना देने की सलाह भी दी और लिखा कि आप आलोचनाओं के ऊपर हैं, उन्हें नजरअंदाज कीजिए। अगर आप उन्हें तवज्जो देते हैं। तो अपने ही महत्वपूर्ण समय को बर्बाद कर रहे हैं। यूजर की इस सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी ने लिखा,

‘मैं नजरअंदाज कर रहा हूं। लेकिन बीजेपी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। एक मालवीय करेक्टर गंदगी फैला रहा है। हम मर्यादा पुरुषोत्तम वाली पार्टी हैं न कि रावण या दुशासन की।’

BJP आईटी सेल पर जम कर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, अमित मालवीय को हटाने की मांग

वहीं सोमवार को सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से किए गए इस ट्वीट पर अभी तक बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।