HomeFaridabadमिलिये फरीदाबाद के पैडमन से अक्षय कुमार से प्ररित होकर...

मिलिये फरीदाबाद के पैडमन से अक्षय कुमार से प्ररित होकर बनाई सेनिटरी नैपकिन मशीन

Published on

मासिक धर्म के वक्त अधिकांश महिलाएं और लड़कियां कपड़ा उपयोग करती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में डॉक्टर भी मासिक धर्म की अवस्था में सेनेटरी नैपकिन उपयोग करने का हवाला देते हैं।

वहीं महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन को लेकर सोच बदलने वाली एक मूवी पैडमैन से अभिप्रेरित हुई थी। मूवी पैडमैन में अक्षय कुमार ने मासिक धर्म के वक्त कपड़ा यूज़ करने की जगह सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने के बाबत समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया था।

मिलिये फरीदाबाद के पैडमन से अक्षय कुमार से प्ररित होकर बनाई सेनिटरी नैपकिन मशीन

कहीं ना कहीं यह फिल्म पैडमैन लोगों के दिमाग तक पहुंचे और लोगों में मासिक धर्म को लेकर होने वाली घृणा कम होती दिखाई दी। बावजूद उसके आज भी अधिकांश महिलाएं मासिक धर्म के वक्त घर में रखा कोई भी कपड़ा यूज कर लेती हैं जो उनकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

ऐसे ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से प्रेरित होकर फरीदाबाद के अरुण गुप्ता रियल नेम अपनी इंजीनियरिंग का सदुपयोग कर सेनेटरी नैपकिन की मशीनों को बनाई है। स्वस्थ समाज के प्रति इनका इतना लगाव है कि इन्होंने ऐसी कई मशीनें ‘नो प्रोफिट नो लॉस’ के आधार बनाकर दी हैं।

एक ऐसी ही सेनेटरी नैपकिन और इसे डिस्पोज करने वाली मशीन कपिल विहार में भी लगाई है। इससे न केवल इस सोसायटी में रहने वाले 216 परिवारों की महिलाएं-युवतियां लाभ ले रही हैं, बल्कि राह चलते कोई भी यहां से नैपकिन ले सकता है।

मिलिये फरीदाबाद के पैडमन से अक्षय कुमार से प्ररित होकर बनाई सेनिटरी नैपकिन मशीन

इस मशीन से मिलने वाली नैपकिन की कीमत मात्र 5 रुपये तय की गई है। इसके साथ लगी डिस्पोज करने वाली मशीन में नैपकिन डाल दी जाती है, जो कुछ देर में राख के रूप में तब्दील हो जाती है। फिर इस राख का प्रयोग पौधों में खाद देने के रूप में किया जा रहा है। इस तरह से स्वस्थ समाज के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है।

पुलिस थाने पहुंची इंजीनियरिंग व्यक्ति की मशीन

अरुण गुप्ता ने बताया कि तीनों महिला पुलिस थानों में सेनेटरी नैपकिन वाली मशीनें लगा दी गई हैं। जल्द एनआइटी के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी मशीन लग जाएगी। आगमन सोसायटी में भी ऐसी मशीन लग चुकी है।

वे चाहते हैं कि शहर के हर सेक्टर, मार्केट, कॉलोनी व गांव तक ऐसी मशीनें लगाई जाएं। इसके लिए वे जागरूकता अभियान भी चलाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि कपिल विहार में सुंदर कांड क्लब बनाया हुआ है,

जिससे जुड़ी मीनाक्षी, शीतल, पूजा, प्रिया, उपासना, उर्वशी, मीनू हुड्डा ने यहां दोनों मशीन लगाने में काफी सहयोग किया है। समय-समय पर वे महिलाओं को जागरूक भी करती हैं।

अभी भी दुकान पर सेनेटरी नैपकिन खरीदने से हिचकिचाती है लड़किया

अरुण गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने अक्सर देखा है कि युवतियां व महिलाएं अक्सर दुकानदार से नैपकिन को लेने में हिचकिचाती हैं। मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में ऐसा अधिक देखने को मिलता है। इतना ही नहीं

मिलिये फरीदाबाद के पैडमन से अक्षय कुमार से प्ररित होकर बनाई सेनिटरी नैपकिन मशीन

, नैपकिन को यूज करने के बाद इसे इधर-उधर खूले में या फिर शौचालय के अंदर फेंक दिया जाता था, जिससे सीवरेज लाइनें जाम हो जाती थी और बाहर भी पर्यावरण संरक्षण को नुकसान हो रहा था।

इसी सोच के साथ उन्होंने सबसे पहले सेनेटरी नैपकिन की मशीन बनाई और इसके बाद इसे डिस्पोज करने वाली मशीन भी बनाई। उन्होंने बताया कि आज नैपकिन लेने के तो बहुत माध्यम हैं,

पर इसे डिस्पोज करना बेहद जरूरी है। सेनेटरी नैपकिन वाली मशीनें गांव से लेकर सेक्टर व कॉलोनियों में भी जरूर लगनी चाहिए। यहां तक कि मुख्य चौराहों के पास भी ऐसी मशीनें होनी चाहिए, तभी हम स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...