हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

0
336

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। अब परीक्षार्थी 13 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 3 सितम्बर, 2020 तक कम्पार्टमेंट,

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे तथा ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा आवेदन किया गया था परंतु ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे,

वे परीक्षार्थी 9 सितम्बर से 13 सितम्बर, 2020 तक बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ाई


उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन/पुन: जांच उपरांत परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट एवं उत्तीर्ण घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी भी 13 सितम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इसके अतिरिक्त हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भी निर्धारित तिथि तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा अपना आवेदन व शुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ही किया जाना है। आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करवाने उपरान्त केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही अपना आवेदन फॉर्म एवं अन्य दस्तावेज कि हार्ड कॉपी सहायक सचिव (सैकण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,

भिवानी के नाम समय रहते भेजना सुनिश्चित करे तथा शेष परीक्षार्थी आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।


उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दी गई ई-मेल/हेल्पलाईन नंबर 01664-254300, 254308 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।