लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

0
340

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देश में 42 लाख मामले सामने आ चुके हैं। महामारी के केसों के मामले में भारत ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है।

ब्राजील में 41 लाख मामले सामने आए हैं। अमेरिका अभी भी सबसे संक्रमित देश हैं, यहां अब तक 64 लाख मामले सामने आ चुके हैं।

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

मौते के मामले तीसरे नंबर पर भारत
वहीं, भारत में कोरोना से मौतों की बात करें तो यहां अब तक 71711 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा 193253 लोगों की मौत हुई है। जबकि ब्राजील में 126686 लोगों की मौत हुई है।

ये हैं सबसे संक्रमित देश

देश कुल केस मौतें
अमेरिका 6,460,421 193,253
भारत 4,208,645 71,711
ब्राजील 4,137,606 126,686
रूस 1,025,505 17,820
पेरू 689,977 29,838
कोलंबिया 666,521 21,412

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

24 घंटे में सामने आए 90,802 मामले
भारत में रिकार्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटे में 90,802 मामलें सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन भी 90 हजार से ज्यादा नए मामले मिले। पिछले 24 घंटे में 1016 लोगों की मौत हुई। देश में कुल 42,04,614 मामले सामने आए हैं। इनमें से 32,50,429 लोग ठीक हो चुके हैं।

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

फरीदाबाद मे भी सरेआम लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे है और इस कदर लाइफ को जी रहे है जैसे सब कुछ आसान हो पर बदलते परिवेश ने सब कुछ बदल दिया हैं

दिखाई दे रही तस्वीरे फरीदाबाद के अलग अलग क्षेत्रों से है जिसमे देखने को मिल रहा है की किस कदर लोग लापरवाही की मिशाल पेश का ररहे है सेक्टर तीन में लोग बिना मास्क के बैठे है जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर ये भी है

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने नए नियमो के साथ जीवन जीने का आदेश दिया की यदि आप घर से बहार निकल रहे है तो मास्क का प्रयोग बहुत जरुरी है साथ लोगो से एक मीटर की दुरी रखना भी आवश्यक है

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

लेकिन लोग इस बात से अनजान है अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल रहे हैनीचे दिखने वाली तस्वीर सब्जी की जिसमे महिलाये बहुत सामन्य जीवन जी रही है एक दूसरे के साथ खड़े होकर सब्जिया ले रही है।

लापरवाही और नादानी का सबब है भारत का कोरोना में दूसरा स्थान हासिल करना

वही यह साफ़ साफ़ वयां कर रही है की लापरवाही के कारण हम दूसरे नंबर पर आ गए है लोग झुण्ड बनाकर रोड्स के किनारे खड़े हो जाते है और कोरोना को बुलाबा देते है साथ डिपो पर भी लोगो की भीड़ देखने को मिलती है