महामारी कोरोना अपना आतंक लगातार दिखा रही है। 1 लाख तक कोरोना मामले एक दिन में आ रहे हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा के मुरथल के ढाबों में खाना खाने वालों की टेंशन बढ़ गई है। सुखदेव और गरम-धरम के बाद मुरथल के चार ढाबों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। चारों ढाबों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
हरियाणा में कोरोना बम फट सा गया है। हर दिन हज़ारों में मामले आ रहे हैं। मुरथल में पहलवान, आहूजा, झिलमिल और साहब ढाबों पर 12 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले थे।
कोरोना का कहर थमने को ज़रा भी तैयार नहीं है और लोग बेखौफ हो कर घूम रहे हैं। मुरथल के कुबेर होटल और कनक गार्डन बैंक्वेट हाल भी सील कर दिया गया है। कोरोना के निर्धारित नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित न करने तक ये ढाबे नहीं खोले जा सकेंगे। इस संबंध में उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि रेस्तरां-ढाबों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की ट्रेनिंग लेनी होगी।
फरीदाबाद हो या हरियाणा का कोई भी जिला कहीं भी इस वायरस से राहत नहीं मिल रही है। यहां पर कहा गया है कि हर नो स्मोकिंग-नो फोटोग्राफी सहित, क्या करें क्या न करें के पोस्टर जगह लगाने होंगे। आगंतुकों का रजिस्टर में पूर्ण विवरण दर्ज करना होगा। प्रयोग किए मास्क भी नियमानुसार नष्ट करेंगे होंगे। डीआरडीए सभागार में आयोजित ढाबा संचालकों की बैठक में उपायुक्त ने ये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।