क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों की आयी शामत,3 आरोपी हुए गिरफ्तार

0
318

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ. ने सूत्रों की सहायता से आरोपी अंकित, आदित्य और राहुल को सी.पी.एल. (कॅरीबीयन प्रीमियर लीग) में जमाइका v/s नाईट राइडर्स टीम के बीच चल रहे टी-20 मैच पर सट्टा खिलाने के जुर्म में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को समय करीब रात्रि 11:30 बजे गिरफ्तार किया।
आरोपी अंकित पुत्र सुरेश तिलपत फरीदाबाद ,अदित्य पुत्र रमेश निवासी अगबान पुर फरीदाबाद और राहुल पुत्र सत्या निवासी लाल कुआँ दिल्ली के रहने वाले है ।

क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों की आयी शामत,3 आरोपी हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ. ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप व चार्जर, 1 एल.इ.डी. टीवी, 1 प्रिंटर, 1 डोंगल, 2 पेन, एक कार्ड बोर्ड और 12,500 रुपए नगद बरामद करके पुलिस हिरासत में लिया । आरोपीयो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।