- फ्लाईपास्ट में दिखाई सुखोई के साथ मिलकर ताकत
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए कार्यक्रम में शामिल
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बाद गुरुवार को पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए हैं। सर्व धर्म पूजा के बाद राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए। राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद दुश्मनों के खिलाफ इसे बड़ी बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है।
हिन्दुस्तान के इतिहास में ये ऐतिहासिक क्षण है। जब अंबाला में वायुसेना के बेड़े में बाहुबली राफेल को औपचारिक रुप से शामिल किया है।
LAC और LOC के बीच जारी विवाद के बीच पांच राफेल लड़ाकू विमानों को वाटर कैनेन से सलामी देकर वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया। इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसिसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बनीं।
भारतीय वायुसेना के बेडे़ में राफेल विमानों के शामिल होने पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा
The induction of Rafale is a strong message for the world and especially for those who challenge India’s sovereignty. The induction is a very important step in light of the prevailing security conditions that prevail, or I would say, that have been created along India’s borders.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 10, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है। भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं। मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं।
इस लड़ाकू विमान में लगे हथियारों की पाकिस्तान और चीन के पास कोई विकल्प नहीं है। राफेल में सबसे खतरनाक हथियार स्कैल्प पीएल-15 एमराम मिसाइल लगी है। इससे चीन और पाकिस्तान की हालत खराब हो जाएगी। चहिए अब राफेल की खासियत बताते है जिससे पड़ोसी मुल्क की नींद गायब हो गई है। राफेल दो इंजनों वाला बहुउद्देश्यीय फाइटर जेट है
#WATCH: Water cannon salute given to the five Rafale fighter aircraft at Ambala airbase. #Haryana pic.twitter.com/SB9jhyp1Ox
— ANI (@ANI) September 10, 2020
परमाणु आयुध का इस्तेमाल करने में सक्षम है। राफेल हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले कर सकता है
आपको बता दे कि पाकिस्तान के पास अमेरिकी F-16 फाइटर जेट है, तो वहीं चीन के पास अपना बनाया जे-20 लड़ाकू विमान है।
भारतीय राफेल के आगे पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान की कोई हैसियत नहीं है, लेकिन चीन का जे-20 फाइटर जेट कई मामलों में राफेल को टक्कर देता है, लेकिन चीन के फाइटर जेट का जवाब भारत के पास है। भारतीय राफेल में ऐसे हथियार लगे हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह कर देंगे।
Written by : Sudha Shaw