महामारी कोरोना को भारत में दस्तक दिए महीनों होने को आये हैं, लेकिन फरीदबाद के नगर निगम अधिकारीयों को ऐसा लगता है कि महामारी ने जिले में अभी पैर पसारे हैं। दरअसल, फरीदाबाद नगर निगम ने अब हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं कि यदि आपके घर कोई कोरोना मरीज़ है और घर पर कोविड कचरा है लेकिन कोई उठाने नहीं आ रहा है तो आप 18001025953 इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।
महामारी कोरोना को आये हुए लगभग साल होने को आये हैं, लेकिन नगर निगम को अब इसकी याद आई है कि किसी को कचरा उठवाने में परेशानी तो नहीं हो रही है।
जिस प्रकार लगातार महामारी मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठीक उसी सुस्ती से निगम के अधिकारी काम कर रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार पांचवें दिन जारी रही है। बुधवार को जिले में 287 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, वहीं दो मरीजों की मौत हो गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14719 हो गई है।
महामारी कोरोना ने सभी की ज़िंदगी बदल दी है। यदि अब आपके घर कोई कोरोना से संबंधित कचरा उठाने नहीं आ रहा है तो आप इस 18001025953 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और आपके घर वाहन पहुंच जाएगा। खुश मत होइए नगर निगम के काम को समझिये कि इतना समय हेल्पलाइन नंबर लाने में क्यों लगा।
क्यों नहीं अभी तक नगर निगम को इस बात की याद आई की इस से लोगों को परेशानी हो रही है ? दरअसल, ये लोग सस्ता नशा करते हैं ऐसा लगता है। हरियाणा में सबसे अधिक मामले फरीदाबाद जिले में कोरोना के हैं। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 1476 हो गई है। अस्पतालों में भर्ती 37 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। आठ संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 88.7 प्रतिशत बना हुआ है।