कोरोना मरीज नहीं होंगे सरकारी अस्पताल के मोहताज, अर्श अस्पताल करेगा सरकारी फीस पर इलाज

0
272

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मशक्कत कर रहा है। बावजूद इसके अधिकांश लोग कोरोना वायरस की चपेट में ना चाहते हुए भी आ ही जा रहे हैं।

वही अधिक संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होने के चलते स्वास्थ्य विभाग अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेट करने की सलाह दे रहा है। पर अब फरीदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों को सरकारी अस्पतालों का मोहताज होना नहीं पड़ेगा।

कोरोना मरीज नहीं होंगे सरकारी अस्पताल के मोहताज, अर्श अस्पताल करेगा सरकारी फीस पर इलाज

इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के नहर पार सेक्टर 78 तिगांव रोड स्थित अर्श हॉस्पिटल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जहां एक तरफ प्राइवेट अस्पताल कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए भारी-भरकम रकम वसूल कर रहे हैं।

वहीं उक्त अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए केवल मात्र सरकारी अस्पताल की फीस चार्ज कर रहे हैं।

कोरोना मरीज नहीं होंगे सरकारी अस्पताल के मोहताज, अर्श अस्पताल करेगा सरकारी फीस पर इलाज

अस्पताल के एमडी डॉक्टर लोकेश गर्ग ने बताया कि उनके अस्पताल में मेडिक्लेम, आयुष्मान भारत व अन्य सभी सरकारी पैनल में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने बताया उनके अस्पताल में 24 को कॉरोना सेंटर भी बनाए गए हैं। वही यहां 6 आईसीयू वैलतिनेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

कोरोना मरीज नहीं होंगे सरकारी अस्पताल के मोहताज, अर्श अस्पताल करेगा सरकारी फीस पर इलाज

उन्होंने कहा कि अभी भी उनके अस्पताल में 6 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं। 14 मरीजों को अभी तक अस्पताल से ठीक कर हर भेजा जा चुका है। अभी तक किसी भी कोरोना वायरस ग्रस्त मरीजों की मौत उनके अस्पताल में नहीं हुई है। वहीं अस्पताल में प्राइवेट कमरे भी में उपलब्ध है। जहां किसी भी मरीज को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।