बिजली चोरी करने वाले हो जाये सावधान ,अब इस प्रकार पुलिस करेगी कार्यवाही

0
356

पूरे विश्व पर महामारी का ऐसा संकट आया जिसके बाद से परेशानियां रुकने का नाम नही ले रही है ।कभी पानी की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है तो कभी कार और टायर चोरी तो कभी बिजली चोरी की समस्या से लोगो को जूझना पड़ रहा है ।ऐसी अन्ये कई परेशानियां है जिसकी वजह से पूरा विश्व मानो डरे से हुआ है ।

बिजली चोरी करने वाले हो जाये सावधान ,अब इस प्रकार पुलिस करेगी कार्यवाही

ऐसी ही एक घटना ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन के खैरी कला सब डिवीजन के भूपानी स्तिथ 66 केवी पावर हाउस से यमुना पार ग्रेटर नोएडा से आई है । बताया जा रहा है कि वहाँ के फॉर्म हाउसों को अवैध रूप से बिजली दी जा रही है । इस मामले में पुलिस ने 3 बिजली कर्मचारियों और एक उपभोक्ता को गिरफ्तार किया है।

बिजली चोरी करने वाले हो जाये सावधान ,अब इस प्रकार पुलिस करेगी कार्यवाही

इनमें एएलएम कन्हैया लाल और एएलएम देवी राम ,जेई निशांत और उपभोक्ता प्रदीप त्यागी शामिल है। जबकि बिजली निगम की शिकायत पर पूर्व एसडीओ संदीप कुंडू, जेई जितेंद्र सिंह,जेई निशांत रोहिल्ला ,एएलएम कन्हैया लाल और एएलएम देवी, पर पुलिस मामला दर्ज किया था, लेकिन 44 दिन बीत जाने के बावजूद भी अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की जा सकीं है। यह मामला पहले सेंट्रल एसीपी के पास था लेकिन आप सराय एक सिटी के पास है।

बिजली चोरी करने वाले हो जाये सावधान ,अब इस प्रकार पुलिस करेगी कार्यवाही

शहर की बिजली उपभोक्ता किशन कुमार नागपाल, एडवोकेट मनोज शर्मा एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट राजू त्यागी और एसएन सिंह पटेल आदि का कहना है कि आखिर कैसे साल 2014 से फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के फॉर्म हाउसों को अवैध रूप से बिजली सप्लाई देती जा रही है।