कोरोना का मीटर नॉन स्टॉप, जानें आज के आकड़ें

0
509

  • बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं मौतों के मामले में भी भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में कोरोना के मामले 45 लाख के पार हो गए हैं। कोरोना का मीटर नॉन स्टॉप है। आंकड़े डरावने वाले है। खौफ के साए में लोग रह रहे हैं।

ऐसा कहर जिससे लाखों लोग काल के गाल में समां गए। दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी भारत, ब्राजील और अमेरिका और में हुई है।

कोरोना का मीटर नॉन स्टॉप, जानें आज के आकड़ें


बात अमेरिका की करें तो यहां 65 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जबकि 1 लाख 95 हजार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। भारत की बात करें तो एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 45 लाख 62 हजार से अधिक है। वहीं 76 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 41 लाख 99 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

कोरोना का मीटर नॉन स्टॉप, जानें आज के आकड़ें


पूरे भारत में कोरोना ने पांव पसार दिया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 5 सौ 51 नए मामले सामने आए है। जबकि एक दिन में मौतों का आंकड़ा 1209 से ज्यादा है। शुक्रवार को नए कोरोना केस में इजाफे का सिलसिला टूट गया। देश में कोरोना वायरस के कुछ मामलों की संख्या 45 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 76 हजार 2 सौ 71 हो गई है। फिलहाल भारत में कोविड-19 के 35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।