प्याली चौक पर होने वाले मेट्रो निर्माण पर संशय की सुई अटकी

0
393

एनआईटी के प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर संशय बरकरार है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया ने डीएमआरसी अधिकारियों संग अपने कार्यालय में इस मामले को लेकर बैठक की।

इसके बाद प्याली चौक का सर्वे किया गया। इस विषय में प्रदेश की मुख्य सचिव केशानी आनंद अरोड़ा को भेजी जाएगी। हालांकि जो सर्वे रिपोर्ट डीएमआरसी द्वारा प्रशासक को दी गई है, उसमे प्याली चौक पर प्रस्तावित नहीं है। प्रशासक ने डीएमआरसी द्वारा तैयार किये गए प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन पर मुहर लगा दी गई है।

प्याली चौक पर होने वाले मेट्रो निर्माण पर संशय की सुई अटकी

बता दें कि पिछले दिनों मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्ष्ता में चडीगढ़ में इस बाबत बैठक हुई थी। जिसमे नगर निगम योजनाकार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, अतिरिक्त प्रधान सचिव वित्त विभाग टीवीएसएन प्रसाद, डीएमआरसी के सलाहकार एसंडी शर्मा, तकनीकी सलाहकार नदीम अख्तर की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया था।

प्याली चौक पर होने वाले मेट्रो निर्माण पर संशय की सुई अटकी

उसके बाद विचार किया जाएगा कि आगे क्या करना है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कोंग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने संज्ञान दिया था कि अभी तक इस विषय में अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है। प्याली चौक के पास काफी आबादी है। इसलिए यहाँ मेट्रो स्टेशन बनना अनिवार्य है।