मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर भड़ाना के इस्तीफे की मांग के बाद फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने किया समर्थन

0
392

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर भड़ाना जो फरीदाबाद निवासी भी हैं। जिन्होंने ना सिर्फ फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है बल्कि अपनी प्रतिष्ठा पर कभी कोई दाग नहीं लगने दिया। ऐसे में पत्रकार अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणी से पुलिस कमिश्नर को आहत हुआ है।

जिसके बाद हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फरीदाबाद जिले के क्षेत्र एनआईटी विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा जो कि कांग्रेस पार्टी के नेता भी हैं उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर भड़ाना के साथ हो रहे प्रतिपक्ष के बाद फरीदाबाद के गांव पावटा निवासी परमवीर भड़ाना का पक्ष लेते हुए उनके लिए की गई इस्तीफे की मांग को नकारा है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर भड़ाना के इस्तीफे की मांग के बाद फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने किया समर्थन

विधायक नीरज शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा कि परमवीर सिंह फरीदाबाद जिले की आन, बान और शान हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर की काबिलियत की बात करते हुए कहा कि जहां लाखों युवा परीक्षा देते हैं तो उनमें से स्तंभ लगता है। उन्हीं में एक नाम मुंबई पुलिस कमिश्नर अमित भड़ाना का भी शामिल हैं।

शर्मा ने आगे कहा कि फरीदाबाद गांव का निवासी परमवीर भड़ाना 1988 बैच के अधिकारी है। जिन्होने अपने 32-33 साल के सेवा काल में ठाणे से दाऊद के भाई को गिरफ्तार कर सनसनी मचा दी थी। वहीं विद्या ने शहर के लोगों का आह्वान किया कि वे दलों की दलदल से बाहर निकाल कर परमवीर का समर्थन करें।