भारत विकास परिषद् ने शहीदों की याद में मरीजों को कराया भोजन साथ ही फेस मास्क किए वितरित

0
280

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने नागरिक अस्पताल पलवल में भारत विकास परिषद के द्धारा चलायी जा रहे अन्नपूर्णा भोजनालय की मदद से अंजान अमर शहिदों और पूर्वजों की स्मृति में अस्पताल में उपस्थित सैकड़ों मरीजों को निशुल्क मास्क वितरित कर भोजन करवाया।

कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। विकास मित्तल ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में अमर शहिदों और पूर्वजों को याद करने यह ही श्रेष्ठ तरीका हैं प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धापूर्वक मन में प्रतिष्ठा रखकर,विद्वान,अतिथि,माता-पिता, आचार्य , जरूरतमंदों आदि की सेवा करनी चाहिए।

भारत विकास परिषद् ने शहीदों की याद में मरीजों को कराया भोजन साथ ही फेस मास्क किए वितरित

अल्पना मित्तल ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजनालय में कोई भी व्यक्ति आकर अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि विशेष अवसरों पर मरीजों को खाना खिला पुण्य का भागी बन सकता है। अन्नपूर्णा भोजनालय के संयोजक और भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान हेम चन्द मंगला ने क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। सभी को आगे आकर सेवा कार्य में हिस्सा लेना चाहिए ।

इस अवसर पर राजीव डागर, चंकी अरोरा, रुद्रनारायण मित्तल, अधिवक्ता हरिशंकर शर्मा, सुनील मोहन आदि ने विशेष सहयोग दिया।