विवेकानंद कॉलेज के 50 वर्ष होने पर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने रखी अपने दिल की बात ।

0
285

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज विवेकानंद कॉलेज के 50 वें वार्षिक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली स्थित इस कॉलेज के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी। श्री सिसोदिया ने कहा कि इस पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में 50 साल पहले एक महिला कॉलेज शुरू करना और इतनी लंबी अवधि तक सफलतापूर्वक चलाना बेहद साहसिक प्रयोग है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार का सपना है। यह केवल हमारी पीढ़ी तक ही सीमित नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है। श्री सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में, मेरा मुख्य एजेंडा उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करना है।

विवेकानंद कॉलेज के 50 वर्ष होने पर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने रखी अपने दिल की बात ।

श्री सिसोदिया ने पचास साल के इस यादगार सफर में शामिल विवेकानंद कॉलेज के सभी फेकेल्टी मेंबर्स, स्टाफ, स्टूडेंट्स और अभिभावकों को बधाई दी। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग के कुशल नेतृत्व में एक विश्वस्तरीय संस्थान के बतौर इन संस्थान की नींव रखी गई है।

भविष्य में जब इस कॉलेज की 100 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, तब मौजूदा टीम के विजन को लागू करने में उन बाद के 50 वर्षों को भी उतने ही महत्वपूर्ण वर्षों के रूप में याद रखा जाएगा।

विवेकानंद कॉलेज के 50 वर्ष होने पर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने रखी अपने दिल की बात ।

समारोह के दौरान प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग ने कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जरूरतमंद छात्राओं तथा खिलाड़ियों के लिए फीस माफी, छात्रवृत्ति इत्यादि की भी जानकारी दी। श्री सिसोदिया ने ऐसे कदमों की सराहना की। इस दौरान स्टूडेंट्स और टीचर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज की स्थापना 1970 में हुई थी। यह यमुना पार इलाके में महिलाओं की शिक्षा के लिए प्रमुख कॉलेजों में एक है। अभी इसमें बीए (ऑनर्स) तथा बीएससी (ऑनर्स) सहित अन्य विभिन्न पाठ्यक्रमों में 2265 छात्राएं अध्ययनरत हैं।