विवादों में फंसे मशहूर सिंगर ए आर रहमान, फैन्स को प्रतिक्रिया का इंतज़ार

0
284

विवादों में फंसे मशहूर सिंगर ए आर रहमान, फैन्स को प्रतिक्रिया का इंतज़ार :- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने बेहतरीन गानों से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर और संगीत की दुनिया में राज करने वाले ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान जो कि कभी विवादों में नहीं फंसे है।

वो हमेशा विवादों से बिल्कुल दूर रहते है लेकिन इस बार वो गंभीर विवादों में घिरते हुए नज़र आ रहे है और ये मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल इन दिनों रहमान इनकम टैक्स विभाग के घेरे में आते दिखाई दे रहे हैं। रहमान पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है।

विवादों में फंसे मशहूर सिंगर ए आर रहमान, फैन्स को प्रतिक्रिया का इंतज़ार

बता दें कि ए आर रहमान ने अपनी मनमोहक और सुरीली आवाज़ से देशभर पर अपना जादू चलाया हुआ है। यह ऑस्कर विजेता भी रह चुके है लेकिन, हाल ही में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने के लिए ए आर रहमान के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

म्यूजिक डायरेक्टर पर ये इल्जाम लगाया गया है कि उन्होंने अपना टैक्स बचाने के लिए अपनी ए आर रहमान फाउंडेशन की मदद ली है। जस्टिस टीएस शिवगनानम और जस्टिस वी भवानी सुब्रओयन वाली पीठ ने एआर रहमान के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है।

विवादों में फंसे मशहूर सिंगर ए आर रहमान, फैन्स को प्रतिक्रिया का इंतज़ार

बता दें कि ए आर रहमान बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर है। जिनकी सुरीली आवाज और गानों ने संपूर्ण देश को कायल किया हुआ है। ऐसे में आयकर विभाग ने जब छानबीन की तो पाया कि रहमान ने टैक्स नहीं भरे है।

इतना ही नहीं उन्होंने जो पैसा मिलता था, उसको अपने द्वारा संचालित ट्रस्ट के नाम पर लिए हुए है। जिससे ट्रस्ट के नाम पर पैसा लेने से उन्हे अपनी इनकम का टैक्स नहीं देना पड़े। अब देखना होगा कि ये मामला कितना आगे बढ़ता है और कब सुलझता है इसी के साथ रहमान के फैन्स को उनके प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है।