फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची के मर्डर केस मामले में मृत बच्ची की मां को लिया गया हिरासत में ।

0
254

गुरुवार के दिन अपने घर से गायब हुई 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। संजय कॉलोनी के सेक्टर 23 की संत हलवाई गली में यह मासूम अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि बच्ची अचानक से गायब हो गई थी। उसे किसी ने अगवा कर लिया था। जिसके बाद मासूम का कत्ल कर दिया गया।

बच्ची का शव कल 10:30 बजे भोगला गांव से बरामद किया गया था। इस पूरी घटना में सबसे विचित्र कड़ी लड़की की माँ है। आपको बता दें कि जब लड़की को अगवा किया गया था तब से ही तफ्तीश शुरू हो गई थी। सब बच्ची को ढूंढने की कोशिश करने लग गए थे। पूरे दिन ढूंढने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नही मिल पा रहा था।

फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची के मर्डर केस मामले में मृत बच्ची की मां को लिया गया हिरासत में ।

इस पूरी घटना ने अपना रुख बदला जब बच्ची की माँ ने एक बड़ा खुलासा किया। मृतिक बच्ची की माँ पर देवी आने की बात की जा रही है। देवी चढ़ने के बाद लड़की की माँ ने बच्ची से जुड़ी बड़ी जानकारी परिजनों के साथ साझा की । आपको बता दें कि बच्ची की माँ ने देवी चढ़ने के बाद बच्ची की लोकेशन के बारे में बताया। उनके अनुसार बच्ची भगोला गांव में पाई जानी थी। जैसे ही पुलिस ने इस विषय में संज्ञान लेते हुए अपनी तफ्तीश को शुरू किया तब उन्हें बच्ची का शव पलवल के भगोला गांव में मिला।

बच्ची का मृत देह झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला। उसके मुख पर बड़े से पत्थर से प्रहार किया गया था। बच्ची का देह खून से लथ पथ हो रखा था। पूरे मुँह को पत्थर के प्रहार से कुचल दिया गया था जिस कारण से बच्ची की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में बच्ची की माँ भी शामिल है। आधिकारिक रूप से इस कथन की पुष्टि नही की गई है।

फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची के मर्डर केस मामले में मृत बच्ची की मां को लिया गया हिरासत में ।

पुलिस ने इस पूरे मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। इस पूरे मामले को लेकर बच्ची की माँ से बात की जाएगी। उनके विचित्र अवतार ने उन्हें सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

आपको बता दें कि बच्ची की माँ को अपने परिजनों के आगे देवी आई जिसके बाद उन्होंने बच्ची से जुड़ी जानकारी परिजनों को दी। जैसे ही लोग बच्ची की माँ का कथन मान कर पलवल के भगोला गांव पहुचे वह अपने बच्ची को मृत देखकर स्तब्ध रह गए। पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू पर कड़ी नज़र रख रही है और जल्द ही केस की गुत्थी को सुलझाने की बात की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच शुरू की जा चुकी है जिसके चलते बच्ची की माँ को पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ भी की जा रही है।