हरियाणा में कोरोना आकड़ो ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद फरीदाबाद ने निभाई अपनी अहम भूमिका

0
248

हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार जारी है रोज नए चौकाने वाले आकड़े सामने आ रहे है और इन आकड़ो ने स्वास्थ्य विभाग की नींदे उड़ा दी है वही हरियाणा में कोरोना के आकड़ो को बढ़ाने में फरीदाबाद भी अपनी गति दे रहा है

हरियाणा में शनिवार को कोरोना (Corona) के 2783 नए मामले सामने आने के साथ ही मौतों का आंकडो ने भी सोचने को मजबूर कर दिया है। अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 91115 पहुंच गया है। वही कोरोना से अब तक कुल 956 मौतें हो चुकी है, जिसमे से शनिवार को 24 लोगों की जान गई है।

हरियाणा में कोरोना आकड़ो ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद फरीदाबाद ने निभाई अपनी अहम भूमिका

फरीदाबाद में कोरोना का हाल

फरीदाबाद में अब तक 15560 केस अब तक आ चुके है कल फरीदाबाद में 278 नए केस आए है और वही कल 3 लोगो की मौत की पुष्टि की गई अब तक कोरोना से मरने वालो की संख्या 188 लोगो की हो चुकी है

साथ ही अब तक 13609 लोग ठीक हो चुके है फरीदाबाद के आकड़े भी चिंता का विषय है हर तरह के प्रयास के बाद भी दिनों दिन कोरोना के केसो में वृद्धि होती जा जा रही है।

हरियाणा में कोरोना आकड़ो ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद फरीदाबाद ने निभाई अपनी अहम भूमिका

इन जिलों में हुई मौत

इनमें फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 2, अम्बाला में 3, रोहतक में 1, करनाल में 5, हिसार में 2, पंचकूला में 1, कुरुक्षेत्र में 1, सिरसा में 2, यमुनानगर में 2, फतेहाबाद में 1, कैथल में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा है।

अब तक कुल 70713 लोगों को डस्चिार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट 77:61 फीसदी हो गया है। जिसमें से आज 2188 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

हरियाणा में कोरोना आकड़ो ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद फरीदाबाद ने निभाई अपनी अहम भूमिका

अब तक निगरानी और पॉजिटिव (Positive) लोगों के संपर्क में 217007 लोग हो चुके हैं। जबकि 112438 लोग निगरानी में हैं। वही अब तक 1461644 लोगों के सैम्पल भेजे गए हैं जिनमे से 1363656 नेगेटिव पाए गए है। अभी 6373 की रिपोर्ट आनी बाकी है

इन जिलों में मिले पॉजिटिव केस
शनिवार को 22 जिलों में गुड़गांव में 326, फरीदाबाद में 278, करनाल में 272, हिसार में 213, अंबाला में 197, पंचकूला व पानीपत में 178-178, जींद में 174,

कुरुक्षेत्र में 173, सोनीपत में 165, सिरसा में 131, रोहतक में 77, रेवाड़ी में 68, यमुनानगर में 61, झज्जर में 56, नारनौल में 55, फतेहाबाद में 48, पलवल में 40, कैथल में 39, भिवानी में 30, नूंह में 16 तथा चरखी-दादरी में 8 संक्रमित मिले।

हरियाणा में कोरोना आकड़ो ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद फरीदाबाद ने निभाई अपनी अहम भूमिका

इन जिलों में मरीज हुए ठीक

इसके साथ ही करनाल में 400, गुड़गांव में 196, फरीदाबाद में 195, पंचकूला में 157, जींद में 141, कुरुक्षेत्र में 140, अंबाला में 113, सोनीपत में 112, हिसार में 105, पानीपत में 103, यमुनानगर में 89, रोहतक में 74, कैथल में 62, नारनौल में 60, रेवाड़ी में 59, पलवल में 43, फतेहाबाद में 35, नूंह में 28, झज्जर में 27, भिवानी में 25, सिरसा में 21 तथा चरखी-दादरी में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।