HomePoliticsदुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ...

दुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

Published on

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह(रघुवंश बाबू) का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। जिसके बाद बिहार के सियासी हलके में शोक की लहर दौड़ गई है। वे 74 साल के थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान बिहार के कद्दावर नेता के तौर पर होती थी। बता दे तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।

दुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

तो चलिए रघुवंश बाबू की राजनीतिक सफर के बारे में जान लेते है कि कैसी थी उनकी राजनीतिक दुनिया- रघुवंश प्रसाद सिंह राजनेता बाद में बने और प्रोफेसर पहले बने।

बिहार यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने साल 1969 से 1974 के बीच करीब 5 सालों तक सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में बच्चों को गणित पढ़ाया। वहीं इमरजेंसी के दौरान जब बिहार में जगन्नाथ मिश्र की सरकार थी, तो बिहार सरकार ने जेल में बंद रघुवंश प्रसाद सिंह को प्रोफेसर के पद से बर्खास्त कर दिया।

दुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

सरकार के इस फैसले के बाद रघुवंश बाबू ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और फिर कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के रास्ते पर तेजी से चल पड़े। रघुवंश साल 1977 से 1979 तक वे बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे। इसके बाद उन्‍हें लोकदल का अध्‍यक्ष भी बनाया गया।

रघुवंश प्रसाद आरजेडी के उऩ चुनिंदा नेताओं में से थे, जिन्होंने पार्टी को बुलंदी पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। रघुवंश आरजेडी के उन गिने-चुने नेताओं में से एक रहे जिन पर कभी भी भ्रष्टाचार या गुंडागर्दी के आरोप नहीं लगे। लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की कमी हो गई है।

दुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रघुवंश बाबू का संबंध जेपी आंदोलन से रहा है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब भी रहे। जब 1990 में लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बने तो रघुवंश प्रसाद सिंह को विधान पार्षद बनाया, जबकि वह विधानसभा चुनाव हार चुके थे।

रघुवंश प्रसाद ही वह चेहरा माने जाते हैं जो पार्टी के उम्रदराज कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़े रखने में अहम भूमिका अदा करते रहे है। रघुवंश बाबू को लालू प्रसाद यादव का संकटमोचक कहा जाता था। वह बिहार में पिछड़ों की पार्टी का तमगा हासिल करने वाले RJD का सबसे बड़ा सवर्ण चेहरा भी थे।

दुनिया को इस्तीफा दे गए रघुवंश बाबू, जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

बिहार और समूचे देश भर में रघुवंश बाबू की पहचान एक प्रखर समाजवादी नेता के तौर पर थी। बेदाग और बेबाक अंदाज वाले रघुवंश बाबू को शुरू से ही पढ़ने और लोगों के बीच में रहने का शौक रहा था।

आपको बता दे कि हाल ही में उन्होंने राजद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने एम्स से ही अपना इस्तीफा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को लिखा था। हालांकि लालू प्रसाद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। और कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे, लेकिन किसको पता था कि राजद से इस्तीफा देने के बाद वो दुनिया को इस्तीफा दे गए।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...