हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का बयान गरीब वर्गों के विकास के लिए, निरंतर कोशिश में लगी हुई है सरकार ।

0
282

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार समाज के गरीब वर्गों के समान विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। राज्यमंत्री आज हिसार जिला के विभिन्न गांवों में विकास परियोजनाओं के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

श्री अनूप धानक ने गांव लितानी में चंदर प्रधान की ढाणी की दो गलियों तथा छिंपी चौपाल का उदघाटन किया। उन्होंने गांव दौलतपुर में अनुसूचित जाति चौपाल तथा गांव चमारखेड़ा में सनियाना-भूना रोड पर जगदीश धायल की ढाणी की सडक़ का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का बयान गरीब वर्गों के विकास के लिए, निरंतर कोशिश में लगी हुई है सरकार ।

राज्यमंत्री ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने अंत्योदय सरल केंद्र खोले हैं और डीबीटी को लागू किया है। इतना ही नहीं, पर्ची न खर्ची बल्कि काबिलियत पर भर्ती के मूलमंत्र पर चलते हुए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मां-बाप को अपने बच्चों की नौकरी के लिए न तो राजनेताओं के पीछे घूमना पड़ता और न ही जमीन बेचनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने देश में पहली बार परिवार पहचान पत्र बनाने की पहल की है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को विशिष्ट पहचान नंबर व पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। परिवार के प्रत्येक सदस्य को उसकी आयु व योग्यता के आधार पर बिना आवेदन स्वत: ही योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह योजना हरियाणा के लोगों के लिए क्रांतिकारी योजना साबित होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।