कंगना को BMC का नया नोटिस, अब इस बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ने की तैयारी

0
311

कंगना को BMC का नया नोटिस, अब इस बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ने की तैयारी :- महाराष्ट्र सरकार और कंगना रणौत के बीच विवाद का तार अब बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार कंगना को परेशान करने के लिए हर तरकीब अपना रही है। तभी तो महाराष्ट्र सरकार अब बीएमसी का सहारा लेकर कंगना को परेशान करने की ठान ली है।

ताजा मामला ये है कि बीएमसी ने भी कंगना को बड़ा झटका दे दिया है। बीएमसी ने कंगना को एक नोटिस भेजकर उनकी मुश्किलें और भी बढ़ा दी है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार बीएमसी के द्वारा लगातार कंगना को परेशान करने की कोशिश कर रहा है। बीएमसी कंगना के ऑफिर पर तोड़फोड़ करने के बाद अब उनके घर पर बीएमसी की नजर है

कंगना को BMC का नया नोटिस, अब इस बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ने की तैयारी

जी हां जल्द बीएमसी कंगना के घर पर भी कार्रवाई कर सकती है। जिसके लिए BMC ने कंगना के मुंबई के खार स्थित ( फ्लैट ) घर के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजी है। बताते चलें कि इससे पहले कंगना रनौत के पाली हिल दफ्तर में किये गए अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उसपर बुलडोझर चला दिया था।

उसके मुताबिक BMC का आरोप है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण किया गया है। वहीं बीएमसी की कहना है कि कंगना के घर पर उनके ऑफिस से भी ज्यादा अवैध निर्माण किया गया है।

कंगना को BMC का नया नोटिस, अब इस बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ने की तैयारी

BMC अब कंगना के घर पर भी कार्रवाई की तैयारी में है। हालांकि मामला कोर्ट में जाने के बाद फिलहाल केस की सुनवाई 25 सितंबर को होनी है।

इससे पहले BMC की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित DB Breeze (Orchid Breeze ) के 16 नंबर रोड के एक ईमारत के 5वें मंजिल पर रहती है। महाराष्ट्र में कंगना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।

कंगना को BMC का नया नोटिस, अब इस बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ने की तैयारी

इसी के साथ रविवार को ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में राजभवन में मुलाकात की। जिसमें कंगना ने BMC द्वारा तोड़े गए उनके दफ्तर के मामले को उठाया। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी द्वारा कार्यवाई के बाद कंगना क्या कदम उठाती है।