RPF ने चलाया जागरूकता अभियान कहा ट्रेन पर पत्थर मत फेंको

0
279

जगरूकता की जरुरत है सबसे ज्यादा उन लोगो को होती है जो अभी तक ज्ञान के पायदान पर कुछ ही सीढिया चढ़ पाए है ऐसे लोगो के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाये जाता है

इसी कड़ी में रेलवे लाइन के किनारे रहे रहे लोगो के लिए आरपीएफ ने जगरूकता अभियान चलाया है। जिसके तहत आरपीएफ के जवान लोगो को रेलवे लाइन पार ना करने और ट्रैन पर पत्थर फेंकने के बारे में बता रहे है।

RPF ने चलाया जागरूकता अभियान कहा ट्रेन पर पत्थर मत फेंको

ऐसा करने से जहा लोगो को चोट लगती है वही देश की संपति को भी नुकसान होता है।
दरअसल रेलवे लाइन किनारे बसी कॉलोनियों के लोग सारे दिन रेलवे लाइन पार करते रहते है।

इससे कई बार ट्रैन की चपेट में आने से लोगो की मौत हो जाती है कॉलोनी में रह रहे बच्चे रेलवे लाइन पर खेलते वक्त ट्रेनों पर पत्थर फेकते है जिसमे यात्रियों को चोट आ जाती है

RPF ने चलाया जागरूकता अभियान कहा ट्रेन पर पत्थर मत फेंको

इतना ही नहीं यह लोग रेलवे लाइन पर कूड़ा भी फेंकते हैं और सोच कर के स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगाते हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ थाना प्रभारी श्वेत कमल की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर हुसैन मोहम्मद संस्कृति यादव एस के कॉन्स्टेबल हरीश कुमार व लक्ष्मण सिंह सहित अन्य जवान लोगों को जागरूक कर रहे हैं

फरीदाबाद के एसी नगर, राम नगर, बड़ा पुल के नीचे और मुजेसर रेलवे फाटक के निकट रह रहे लोगों को रविवार को इस बारे में समझाया गया वहीं बल्लभगढ़ की कॉलोनी विष्णु कॉलोनी , सुभाष कॉलोनी में लोगों को जागरुक किया गया ।

लोगों को यह भी बताया गया कि वह अपने बच्चों को रेलवे लाइन पर जाने से रोके क्योंकि ना समझी होते हैं और ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं लोगों को फाटक पार ना करने के बारे में भी बताया गया