अब फरीदाबाद में रुकेंगी यह 3 ट्रेनें, जानिये कब – कब रुकेगी

    0
    379

    महामारी कोरोना काल में भारत के लोगों ने बहुत सी चीज़ों के बारे में सोचा है लेकिन रेल को भारत की जनता ने बहुत कुछ याद किया है। अब रेल मंत्रालय के नए निर्देशों पर अनलॉक चार में चलाई गई 80 एक्सप्रेस ट्रेनों में तीन ट्रेनें फरीदाबाद से भी होकर चलेगी। इन ट्रेनों में सिर्फ रिजर्वेेशन वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे।

    भारत ही नहीं बल्कि किसी भी देश के लिए रेल रीड की हड्डी होती है। इसमें जनरल यात्रियों को अभी सफर करने की अनुमति नहीं है। इस दौरान टीटीई स्टाफ यात्रियों की चेकिंग भी करेंगे।

    अब फरीदाबाद में रुकेंगी यह 3 ट्रेनें, जानिये कब - कब रुकेगी

    फरीदाबाद वासी भी रेल को बहुत उपयोग करते हैं। नए निर्देशों के अनुसार, यदि कोई यात्री अवैध तरीके से सफर करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। फरीदाबाद स्टेेशन से होकर जो तीन ट्रेनें चलेंगी उनमें 02415 इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 02615 जीटी एक्सप्रेस और 01901 गीता जयंती एक्सप्रेस शामिल है।

    अब फरीदाबाद में रुकेंगी यह 3 ट्रेनें, जानिये कब - कब रुकेगी

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए नई – नई जानकारियां लेकर आता रहता है। आपको बता दें ये तीनों ट्रेनें अपने गंतव्य से रवाना हो चुकी हैं, और फरीदाबाद पहुंच चुकी हैं। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की सुविधा 10 सितंबर से ही शुरू दी गई है। इन तीनों ट्रेनों में कोई एमएसटी से भी चलने की अनुमति नहीं होगी। जिन स्टेशनों पर इनका स्टापेज है, वहां टीटीई स्टाफ यात्रियों की रैंडम जांच भी करेंगे।