मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बने वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

    0
    352

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का नाम आपने राज्य के अनेकों कार्यों में सुना होगा। लेकिन प्रदेश और देश का नाम बढ़ाने जा रहे हैं अब राजेश खुल्लर वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन ने जा रहे हैं। राजेश खुल्लर से पहले इस पोस्ट पर अपर्णा सुब्रमणि थीं। आपको बता दें इस नए कार्य के लिए राजेश खुल्लर 31 जुलाई 2023 तक वॉशिंगटन, डीसी, अमेरिका में रहेंगे।

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों तक लगातार नई – नई जानकारी लेकर आता है। राजेश खुल्लर को विश्व बैंक में ईडी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यालय वाशिंगटन डीसी में होगा। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिये होगी।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बने वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

    राजेश खुल्लर वरिष्ठ अधिकारी हैं। पहचान फरीदाबाद आपको फिरसे बता देता है कि राजेश खुल्लर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक की गई है। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी दी है। खुल्लर यूएसए के वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे। खुल्लर मौजूदा समय में सीएम के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।

    File:Rajesh Khullar.jpg - Wikimedia Commons

    किसी भी प्रदेश के लिए यह गौरव का पल होता है, जब इसी कोई खुशखबरी आती है। खुल्लर 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस हैं। उनकी रिटायरमेंट 31 अगस्त 2023 को है। तब तक वे वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर ही काम करेंगे। मनोहर लाल की भाजपा सरकार में राजेश खुल्लर सबसे ताकतवर आईएएस में से एक रहे हैं।