करीब 2 माह पहले स्मार्ट सिटी परियोजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर गरिमा मित्तल की ओर से एनएचएआई को पत्र लिखा जा चुका था, लेकिन अभी भी इस संबंध में कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति का इंतजार है। इंतजार के बीच स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों ने भी कैमरे लगाने की तैयारी में कमर कस ली है।एक तरफ इंतजार की राहों में अनुमति रोड़ा बनी हुई है
वहीं तैयारियां भी खत्म होने की कगार पर हैं।बताते चलें कि बदरपुर बॉर्डर से सीखे तक राजमार्ग को चैलेंज किया जा चुका है परंतु अभी भी अनुमति के अभाव के कारण किसी भी चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सकते हैं।
अब एनएचएआइ की अनुमति मिलने के बाद प्रत्येक चौराहे पर 4 से 6 कैमरे लगेंगे। कैमरे लगाने का खास उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और अपराध कर भागने वाले बदमाशों पर नजर रखकर उन्हें काबू करना है। इसका अर्थ है जहां अब स्मार्ट सिटी में लोगों को स्मार्ट सिटी के मिलेंगे इसके अलावा चौक चौराहे भी कैमरो से अटे वह जल्द ही देखे जा सकेंगे।
वहीं बारिश के दौरान जलभराव और इससे लगने वाले जाम की जानकारी भी कंट्रोल रूम में होगी। यहां लगने वाले सभी कैमरों की निगरानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी। कमांड सेंटर में ही यातायात पुलिसकर्मी भी बैठते हैं।
इससे जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, उसके घर चालान भेजे जा रहे हैं। कैमरे लगने से कहीं ना कहीं अपराध और अपराधियों पर भी नकेल कसने में आसानी हो सकेगी।
इस विषय में स्मार्ट सिटी परियोजना की मुख्य कार्यकारी डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि इस सप्ताह एनएचएआइ अधिकारियों के साथ बैठक होने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…