फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग तीन मुकदमों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 3 हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*केस 1*
बेचने की फिराक में फरीदाबाद आया था आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 13 सितंबर 2020 को आरोपी आशीष निवासी अलीगढ़ यूपी को सेहतपुर चौक पल्ला से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला थाना पल्ला में दर्ज किया गया है।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह यह कंट्री मेड पिस्टल अपने गांव से फरीदाबाद बेचने की फिराक में आया था। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी से कंट्री मेड पिस्टल बरामद की है।
*केस 2*
वारदात की फिराक में घूम रहे आरोपी को दबोचा।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल आरोपी विशाल निवासी बीपीटीपी फरीदाबाद को दिनांक 13 सितंबर 2020 को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर चंदीला चौक से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चंदीला चौक पर किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था। मौके से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
*केस 3*
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी गोपाल निवासी तिगांव को सूचना के आधार पर दिनांक 13 सितंबर 2020 को सेक्टर 31 एत्मादपुर रेड लाइट से गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में अवैध हथियार सहित मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने उपरोक्त 3 आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता।