फरीदाबाद में ऐसे बहुत से घर होंगे जहाँ एक भी कूड़ेदान नहीं होगा, लेकिन अब हर में एक नहीं बल्कि चार रंग के अलग – अलग कूड़ेदान रखने होंगे। इन चारों कूड़ेदानों में दो घर में और दो मोह्हले में सामूहिक रूप से रखने होंगे। आपके घरों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन बहुत जल्द चार वार्डों में कूड़े को अलग – अलग उठाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी।
पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए नई – नई जानकारियां लेकर आता रहता है और आपको बता दें कि वार्ड नंबर, 7,12,30,35 में कूड़ा अलग – अलग कूड़ेदान से उठाया जाएगा।
महामारी कोरोना के बीच साफ़ – सफाई की एहमियत बहुत बढ़ जाती है। गत दिनों बहुत से जिलों में परिवारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखने के लिए कहा गया था। गीले कचरा के लिए कूड़ेदान का रंग हरा और सूखे कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान रखा जाना था।
फरीदाबाद में कूड़ा और कोरोना दोनों ही लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बहुत से शहरों के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के मकसद से अमृत योजना चलाई गई थी। जिसमें पार्कों का निर्माण, पेयजल, सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करना था।
महामारी का रूप फरीदाबाद में लगातार विकराल होता जा रहा है। हरियाणा में सबसे अधिक मरीज़ों वाला जिला फरीदाबाद है। यदि हम सतर्कता दिखाएँ तो कोरोना को हरा सकते हैं।