मुख्यमंत्री बन ने जा रहा था यह अधिकारी, फस गया अपने ही जाल में

    0
    226

    फरीदाबाद में कोरोना के मामलों के साथ -साथ लगातार निगम के अधिकारीयों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। अब ऐसा मामला सामने आया है जो कानूनों की धाज्जियाँ उड़ा रहा है, दरअसल नगर निगम की लीज पर चल रही दो दुकानों को किसी दूसरे को लीज पर देने के मामले में निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग ने संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए लगातार नई – नई जानकारियां लेकर आता रहता है। निगमायुक्त के अनुसार, दुकानें लीज पर देने का अधिकार मुख्यमंत्री और नगर निगम आयुक्त के पास ही है। निगमायुक्त ने एक एलएलओ विकास को भी चार्जशीट दी है।

    मुख्यमंत्री बन ने जा रहा था यह अधिकारी, फस गया अपने ही जाल में

    अपने बचाव के लिए संयुक्त आयुक्त का कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही दुकानों को लीज पर दिया है। नगर निगम ने अपनी जमीन पर बनी दुकानों को लीज पर दे रखा है। पिछले साल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लीज की दुकानों को फ्री होल्ड कर उन पर काबिज लोगों को ही मालिकाना हक देने के आदेश दिए थे।

    मुख्यमंत्री बन ने जा रहा था यह अधिकारी, फस गया अपने ही जाल में

    खट्टर सरकार के जो आदेश दे उसके अनुसार, दुकानदारों को 96 हजार रुपये प्रतिगज की दर से भुगतान करना है। इसके बावजूद संयुक्त आयुक्त ने दो दुकानों को फिर से किसी दूसरे व्यक्ति को लीज पर दे दिया। संयुक्त आयुक्त का इस संबंध में कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही काम किया है। हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1994 के सेक्शन 4ए के तहत संयुक्त आयुक्त दुकानों को लीज पर दे सकता है।