अपनी जेब से करवा रहे हैं स्कूल का जीर्णोद्धार, हरियाणा के यह छह स्कूल टीचर बन चुके हैं मिसाल

0
371

हरियाणा के कैथल क्षेत्र में 6 स्कूल टीचरों ने मिलकर सिसोली गांव के सरकारी स्कूल की काया पलट करने का बीड़ा उठाया है। विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, मनोरम पेंटिंग्स, हरा भरा मैदान, साफ सुथरा शौचालय और मैथ्स लैब का भी निर्माण करवाया गया है।

विद्यालय में यह सारी सुविधाएं 6 शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। कैथल क्षेत्र के सिसोली गांव के प्राइमरी स्कूल में 194 के करीब विध्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षकों द्वारा शुरू की गई इस मुहीम में गांव के सरपंच ने भी अपना योगदान दिया है।

अपनी जेब से करवा रहे हैं स्कूल का जीर्णोद्धार, हरियाणा के यह छह स्कूल टीचर बन चुके हैं मिसाल

ग्राम सरपंच का कहना है कि वह सरकारी स्कूल में भी निजी स्कूल की तरह बदलाव लाना चाहते हैं। साल 2016 में स्कूल की शुरुआत की गई थी। शुरुआती दौर में विद्यालय में 130 विद्यार्थी और 2 टीचर हुआ करते थे। एक साल बाद 4 नए शिक्षकों की भर्ती हुई जिसके बाद 6 शिक्षकों ने मिलकर गांव के विद्यालय की काया पलट करने का कार्यभार संभाला।

अपनी जेब से करवा रहे हैं स्कूल का जीर्णोद्धार, हरियाणा के यह छह स्कूल टीचर बन चुके हैं मिसाल

विद्यालय में बहेतर बदलाव लाने के लिए सभी शिक्षकों ने अपनी जेब से पैसे लगाए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। शिक्षकों ने बताया कि निजी स्कूलों को हमेशा ही सरकारी स्कूलों से अव्वल माना गया है।

अपनी जेब से करवा रहे हैं स्कूल का जीर्णोद्धार, हरियाणा के यह छह स्कूल टीचर बन चुके हैं मिसाल

सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए स्कूल टीचरों द्वारा यह कदम उठाया गया है। अधयापकों द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है और समस्त देश वासियों के लिए प्रेरणा के योग्य है।