सितम्बर के महीने में भी हो सकती है बारिश। जानें दिल्ली NCR में कब तक बरकरार रहेगा मानसून

0
401

साल 2020 कुछ ही छटा का अंदेशा दे रहा है। इस साल दिल्ली में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है। इस दौरान अच्छी बारिश के एक दो दौर और देखने को मिल सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मानसून अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसकी विदाई हाल फिलहाल होने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का अनुमान है कि इस साल दिल्ली में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है।

सितम्बर के महीने में भी हो सकती है बारिश। जानें दिल्ली NCR में कब तक बरकरार रहेगा मानसून

दिल्ली में मानसून के आगमन की आधिकारिक तारीख 27 जून है, लेकिन इस बार मानसून 25 जून को आ गया था। इसी तरह मानसून की वापसी की आधिकारिक तारीख 25 सितंबर है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल यह अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही दिल्ली से वापसी करेगा।

सितम्बर के महीने में भी हो सकती है बारिश। जानें दिल्ली NCR में कब तक बरकरार रहेगा मानसून

इस बारे में प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर के अंत तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। सितंबर माह की बात करें तो अभी तक 58.3 मि. मी. बारिश होनी चाहिए थी जबकि 64 फीसद कम 20.9 मि.मी. बारिश हुई है। इसी तरह जून से अभी तक के आंकड़े पर गौर करें तो होनी चाहिए थी 582.1 मि.मी. बारिश लेकिन हुई है 576.5 मि.मी.।