साल 2020 कुछ ही छटा का अंदेशा दे रहा है। इस साल दिल्ली में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है। इस दौरान अच्छी बारिश के एक दो दौर और देखने को मिल सकते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मानसून अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसकी विदाई हाल फिलहाल होने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का अनुमान है कि इस साल दिल्ली में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है।

दिल्ली में मानसून के आगमन की आधिकारिक तारीख 27 जून है, लेकिन इस बार मानसून 25 जून को आ गया था। इसी तरह मानसून की वापसी की आधिकारिक तारीख 25 सितंबर है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल यह अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही दिल्ली से वापसी करेगा।
इस बारे में प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर के अंत तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। सितंबर माह की बात करें तो अभी तक 58.3 मि. मी. बारिश होनी चाहिए थी जबकि 64 फीसद कम 20.9 मि.मी. बारिश हुई है। इसी तरह जून से अभी तक के आंकड़े पर गौर करें तो होनी चाहिए थी 582.1 मि.मी. बारिश लेकिन हुई है 576.5 मि.मी.।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…