महामारी के बीच सरकार ने दी अनुमति, जिम खुलने से युवाओं के चेहरे पर लौटी रौनक

0
219

पांच महीने के बाद आखिरकार दिल्ली में जिम खुल गए है। जिम खुलने पर युवाओं में खुशी देखने को मिल रही है। युवाओं का कहना है कि कोविड के दौर में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है लेकिन इसके साथ ही सरकार की गाइडलाइनस का सख्ती से पालन करना भी बेहद जरूरी है।

दिल्ली में वायरस महामारी के कारण पांच महीने तक बंद रहे जिम अब खुल गए है। जिम संचालक संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश देने और उपकरणों को बार-बार साफ करने जैसे उपाय कर रहे हैं।

महामारी के बीच सरकार ने दी अनुमति, जिम खुलने से युवाओं के चेहरे पर लौटी रौनक
Photo by Victor Freitas on Pexels.com

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाजत दी है। एक जिम संचालक ने बताया कि पिछले पांच महीने काफी बुरे गुजरे हैं। एक बार में 5 से 7 लोगों को ही एक घंटे के लिए जिम करने दिया जा रहा है।

लोगों को पानी की बोतल, टॉवल आदि लाना होगा। जिम संचालक के अनुसार, बिना सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के लोगों को जिम के अंदर आने की अनुमति नहीं है।

महामारी के बीच सरकार ने दी अनुमति, जिम खुलने से युवाओं के चेहरे पर लौटी रौनक
Photo by Pixabay on Pexels.com

वहीं जिम खुल जाने से युवाओं के चेहरे पर रौनक लौटी है जिम में वर्कआउट करने के लिए पहुंच रहे युवाओं ने बताया कि कोविड के समय के बीच में सरकार की ओर से जिम बंद कर दिए गए थे, जिस वजह से घरों पर भी कसरत करने का रूटीन नहीं बन पा रहा था।

अब जब जिम खुले हैं तो इससे उन्हें भी राहत मिली है। युवाओं का कहना है कि जिम में जो व्यवस्था की गई है उस से जिम के मेंबर्स भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. सफाई के साथ ही सेनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

महामारी के बीच सरकार ने दी अनुमति, जिम खुलने से युवाओं के चेहरे पर लौटी रौनक
Photo by William Choquette on Pexels.com

कोरोना काल में जिम खुलने से लोगों को रोजगार वापस मिला तो युवाओं को फिटनेस का साधन। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है इसलिए अभी और सतर्क रहने की जरुरत है..क्योंकि सर्तकता और बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है।