किसी भी खिलाड़ी के लिए कठिनाई तब बढ़ जाती है, जब उसके घर के आस – पास कोई उसके खेल से संबंधित मैदान न हो। फरीदाबाद का शूटर आदर्श सिंह अपने घर से 12 किलोमीटर दूर शूटिंग रेंज की प्रयाप्त सुविधएं नहीं ले पा रहा है। इसी कारण सैड़कों किलोमीटर दूर आदर्श पुणे में शूटिंग प्रैक्टिस कर रहा है। आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने कहा है कि अगले साल मार्च में नई दिल्ली में होने वाला विश्व कप टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन के लिये निर्णायक का काम भी करेगा।
खिलाड़ी का जोश तब बढ़ जाता है जब ओलिंपिक का नाम उसके ज़ेहन में आता है। ओलिंपिक आयोजन इस साल जापान की राजधानी में जुलाई-अगस्त में आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया।
महामारी कोरोना के कारण फरीदाबाद के शूटिंग रेंज में बहुत ही कम प्रैक्टिस होती है इसी कारण आदर्श पुणे में प्रैक्टिस करने गया है। दिल्ली में अगले साल 19 से 28 मार्च होने वाला निशानेबाजी विश्व कप अब संयुक्त टूर्नामेंट होगा। विश्व निशानेबाजी की संस्था ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी, ‘नयी दिल्ली में 2021 में होने वाला आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल-शॉटगन विश्व कप टोक्यो 2020 ओलिंपिक के क्वालीफिकेशन के लिये रैंकिंग को लेकर अंतिम स्थिति भी सुनिश्चित करेगा।
जो भी खेल ओलिंपिक में खेले जाते हैं उनमें जो भी प्रयास करता है वह यही सोचता है कि ओलिंपिक की टिकट मिल जाए। आईएसएसएफ ने कहा है कि कार्यकारी समिति का यह निर्णय 2017 में स्वीकृत मूल क्वालीफिकेशन प्रणाली को हरसंभव बरकरार रखने के लिये सामान्य दृष्टिकोण के अनुरूप है.’ इसमें कहा गया है, ‘क्वालिफिकेशन काल (छह जून 2021) से पहले तक 2021 में होने वाली सभी आईएसएसएफ चैंपियनशिप में ओलिंपिक एमक्यूएस हासिल करना संभव होगा।