मां के फोन के जरिए ड्रग्स की डील करती थी शातिर रिया चक्रवर्ती, एनसीबी ने रिकवर किया सारा डेटा

    0
    238

    कोई भी मुज़रिम कितना भी बड़ा क्यों न हों लेकिन कानून के हाथों से बड़ा नहीं हो सकता। ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे है। जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने छापेमारी के दौरान रिया के भाई शौविक के स्कूली दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एनसीबी की पड़ताल में सामने आया है कि ड्रग तस्करों से बात करने के लिए रिया अपनी माँ के फोन का इस्तेमाल करती थी।

    इस मामले में लगातार मीडिया भी अपनी नज़रे जमाये बैठी है और आजतक और टाइम्स नाऊ का दावा है कि एनसीबी के सूत्रों से उन्हें यह सूचना मिली है। इनकी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिया के घर पर एनसीबी की रेड के समय एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया था।

    मां के फोन के जरिए ड्रग्स की डील करती थी शातिर रिया चक्रवर्ती, एनसीबी ने रिकवर किया सारा डेटा

    सुशांत के क्रेडिट कार्ड से लेकर पैसों को भी रिया ने बहुत उपयोग की है ऐसा कहा जा रहा है। ईडी ने भी अपनी जाँच के लिए रिया का फोन माँगा था लेकिन उस समय रिया ने उन्हें अपना फोन नहीं दिया। जो फोन दिया उससे भी ऐसी चैट निकल कर आ गई जिसके कारण ईडी ने एनसीबी को यह केस सौंप दिया और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ छापेमारी व पूछताछ करके इस मामले से संबंधित कई लोगों को गिरफ्तार किया।

    मां के फोन के जरिए ड्रग्स की डील करती थी शातिर रिया चक्रवर्ती, एनसीबी ने रिकवर किया सारा डेटा

    ड्रग्स के मामलों में लगातार नए – नए बॉलीवुड कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। रिया चक्रवर्ती भी इस संबंध में पिछले शुक्रवार को जेल भेजी जा चुकी हैं। उनकी बेल याचिका कोर्ट ने दो बार खारिज की है। मुमकिन है कि वो अब हाईकोर्ट का रुख करें।