फैल रही हैं बीमारियाँ जलभराव से पनप रहे हैं मच्छर, सोया हुआ है नगर निगम

0
292

नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत आने वाली सुभाष कॉलोनी में दो से तीन गालियां अभी कच्ची है। इन टूटी हुई गलियों में से बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। गलियों में पानी इकट्ठा होने से जनता को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बरसात के दिनों में सुभाष कॉलोनी के निवासियों को कीचड़ और गंदगी का सामना करना पड़ता है। टूटी हुई गालियां होने के कारण जगह जगज पानी इकट्ठा हो जाता है जिसमे मच्छर पनपते हैं और बीमारियों का संचार करते हैं।

फैल रही हैं बीमारियाँ जलभराव से पनप रहे हैं मच्छर, सोया हुआ है नगर निगम

इन गलियों में घरों के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण अब खाली प्लॉटों में जलभराव हो रहा है, जिससे क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस उमस भरी गर्मी में वायरल से लोग प्रभावित हो रहे हैं।

फैल रही हैं बीमारियाँ जलभराव से पनप रहे हैं मच्छर, सोया हुआ है नगर निगम

सुभाष कॉलोनी की गालियां कच्ची हैं। गलियों में व घरों में बरसाती पानी की निकासी के लिए अभी तक नालियों का निर्माण नहीं करवाया गया है। लोगों का कहना है कि अभी तक इस विषय में निगम द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है।

फैल रही हैं बीमारियाँ जलभराव से पनप रहे हैं मच्छर, सोया हुआ है नगर निगम

शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई कदम नही उठाया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय पार्षद ने नगर निगम आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। पर उनके हाथ महज नाकामयाबी ही लगी है।