शर्मनाक : ससुर सलीम बेटे की पत्नी आसमा को लेकर भागा

0
394

कहते है रिश्तो में मिलावट करना किसी पाप से कम नहीं होता लेकिन कुछ लोग रिश्तो में ऐसा कर जाते है जिससे मानवता शर्मसार हो जाती है पानीपत में एक ससुर द्वारा अपनी पुत्रबधू को भगाने का मामला सामने आया है।

हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में एक शर्मसार करने वाला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है सुन कर थोडीअजीब लगने वाली बात है लेकिन यह सत्य है पानीपत की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले सलीम अपनी पुत्रबधू आसमा को लेकर फरार हो गया है।

हम उस देश में रहते है जहा महिला शादी के बाद ससुर को अपने पिता का दर्जा देती है लेकिन पानीपत का रहने वाला सलीम और आसमा ने ऐसा काम कर दिया है की लोग सोचने पर भी मजबूर हो जाये।

शर्मनाक : ससुर सलीम बेटे की पत्नी आसमा को लेकर भागा

जानकारी के मुताबिक ससुर और बहु के बीच में काफी समय से अवैध सम्बन्ध चल रहा था लेकिन परिवार को शक न हो इस लिए वो सभी के सामने लड़ाई करते थे। लेकिन एक दिन दोनों ने मौका पाया और परिजनों की आँख में धूल झोंक कर फरार हो गए ।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

पानीपत की यह घटना हैरान कर देने वाली है परिवार वालो को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं लगा की पीठ पीछे ये दोनों क्या कर रहे है ना ही किसी को अंदेशा हुआ की बहु और ससुर के बीच अवैध संबंध भी हो सकता है बता दे की फरार हुई बहु की शादी उसके ससुर के बेटे से ४ साल पहले हुई थी

आसमा की शादी के बाद से ही बहु और ससुर में संबध शुरू हो गई इस अवैध की सबंध की जानकारी किसी भी परिवार के सदस्य को नहीं है। शादी के बाद उसकी बहु की एक ३ साल की बेटी और १० महीने की बेटा भी है लेकिन
दोनों मौका पाते ही फरार हो गए ।