कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाईन पर होगा एलीवेटिड रेलवे ट्रेक का निर्माण

0
497

हरियाणा के कैथल शहर में कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाईन पर यातायात को कम करने के लिए 191.73 करोड़ रूपए की लागत से एलीवेटिड रेलवे ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना पर हरियाणा सरकार की ओर से 131.73 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल 3.89 किलोमीटर लंबाई की इस परियोजना पर कुल खर्च 191.73 करोड़ रूपए होगा, जिसमें एलीवेटिड ट्रैक की लंबाई 2.120 किलोमीटर है।

कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाईन पर होगा एलीवेटिड रेलवे ट्रेक का निर्माण

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वित होने से कैथल शहर के इस क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और 3 लेवल क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा, जिससे मैनपॉवर व मरम्मत खर्च की बचत होगी। प्रवक्ता ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग के हटने से लोगों के समय व ईंधन में भी बचत होगी।